संचारक्रांति- सिद्धार्थनगर:सोमवार को विकास खंड लोटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुसनहा में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, ग्राम सचिव दिलीप पटेल, ग्राम प्रधान राजकुमार, केयर टेकर और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
निरीक्षण में बताया गया कि वर्तमान में 46 गोवंश संरक्षित हैं और सभी स्वस्थ हैं। गोवंश के लिए उपलब्ध भूसा, पशु आहार, और दाना का अवलोकन किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हरा चारा बोया गया है, लेकिन कम मात्रा में पाया गया। सीडीओ ने हरा चारा की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए।
स्वच्छता और प्रबंधन के निर्देश
सीडीओ ने गौशाला की साफ-सफाई, पानी के हौज की नियमित सफाई, और तिरपाल की व्यवस्था पर जोर दिया। अलाव का प्रबंध करने और खराब सीसीटीवी कैमरों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
पर्यावरण संरक्षण और कम्पोस्ट खाद निर्माण
गौशाला परिसर में फलदार पौधों का रोपण करने और उनकी सुरक्षा के लिए अस्थाई ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने पर जोर दिया गया।
प्रबंधन की निगरानी
गौशाला में स्टॉक रजिस्टर, केयर टेकर उपस्थिति पंजिका, और सहभागिता रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। केयर टेकर को नियमित मानदेय दिए जाने की पुष्टि हुई।
गौशाला निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने शीतलहर से बचाव के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए।