बांसी नगर के अकबर नगर वार्ड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर लोहड़ी पर्व को परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस खास मौके पर श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पवित्र अग्नि जलाकर लोहड़ी की परंपरा निभाई। अग्नि में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे और मक्के जैसी सामग्रियों को समर्पित कर इसे पवित्र और शुभ माना गया।
श्रद्धालुओं ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए अपनी आस्था और संस्कृति को प्रकट किया। परिक्रमा के बाद सभी में प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े ही भावपूर्ण तरीके से ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के ज्ञानी कुलवंत सिंह ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताते हुए इसे जीवन, फसल और सामुदायिक भावना का उत्सव कहा। उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में सरदार गुरमीत सिंह, गुरुदत्त चंदवानी, विजय बाधवा, निर्मल बाधवा, गुलशन, मोंटू बादल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और सामुदायिक भावना का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह पर्व न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि हमें अपने परंपराओं से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करता है।