संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर:100 दिवसीय क्षय रोगी खोज अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने उसका बाजार ब्लॉक के दो क्षय रोगियों को गोद लिया। इस अवसर पर मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना गया।
सीडीओ ने रोगियों को नियमित दवा लेने और पौष्टिक आहार का सेवन जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इन मरीजों का समुचित इलाज हो और दवा का एक भी दिन न छूटे। उन्होंने क्षय रोगियों के संपर्क में आए लोगों को टीबी प्रीवेंटिव थेरेपी दिलाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीडीओ ने मरीजों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में वे सीधे संपर्क करें।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एमएम त्रिपाठी, अधीक्षक डॉक्टर एसके पटेल, जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मनीष पांडेय, बीसीपीएम कृष्णमोहन पांडेय और वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिग्विजय पांडेय उपस्थित रहे।
100 दिवसीय अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य क्षय रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज मुहैया कराना और जागरूकता बढ़ाना है।
नोट: क्षय रोग एक गंभीर बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज जरूरी है। नियमित दवा और पौष्टिक आहार इसके इलाज में बेहद मददगार साबित होते हैं।