लोटन, सिद्धार्थनगर: कल्पनाथ सिंह कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज, लोटन बाजार में शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के बीच संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश गुप्ता ने की।
परीक्षा केंद्र पर कुल 254 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन केवल 166 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं, 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात था।
सुरक्षा और सतर्कता का ध्यान
प्रधानाचार्य नंद कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह और तमाम कक्ष निरीक्षक भी केंद्र पर मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अधिकारियों की सतर्कता के चलते परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान केंद्र पर शांति का माहौल रहा और सभी व्यवस्थाएं कुशलता से संचालित की गईं। स्थानीय प्रशासन और शिक्षण संस्थान ने छात्रों के लिए सुरक्षित और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।