संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर:जनपद के कपिलवस्तु में बृहस्पतिवार को थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांति व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ आगामी बरावफात व गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष कपिलवस्तु बृजेश सिंह ने आगामी त्यौहार में शांति बनाए रखने की लोगो से अपील की ,उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द्रता के साथ मनाए,पुलिस प्रशासन आपके साथ है तथा आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी , किसी भी तरह का उपद्रव न करे , यदि किसी के द्वारा शांति को भंग किया जाएगा तो पुलिस उनके साथ सख्ती के साथ निपटेगी , यदि किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो उसकी तरह सूचना आप हमे दें, उक्त दौरान थानाध्यक्ष ने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि त्यौहार को मनाने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो बताए सभी लोगों ने बताया कि यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है ।
उक्त अवसर पर क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे


