संचार क्रांति – बांसी सिद्धार्थनगर। एकेडमिक रिसोर्स पर्संस उत्तर प्रदेश के जिला कार्यकारिणी का गठन बृहस्पतिवार को नव चयनित एआरपी की डायट बांसी में हुई बैठक में किया गया। चुनाव अधिकारी, एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह और पूर्व कोषाध्यक्ष मुस्तन शेरुल्लाह के देखरेख में सर्व सम्मति से सत्येंद्र बहादुर सिंह को जिला अध्यक्ष, अनंतदीप यादव को जिला महामंत्री और उत्कर्ष श्रीवास्तव को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभी का चुनाव निर्विरोध हुआ है। इन्हें चुनाव अधिकारियों द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिले के अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए इन्हें सर्व सम्मति से अधिकृत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हरिमोहन सिंह ने कहा कि किसी संघ, संगठन का उद्देश्य उसके सदस्यों का हित में संघर्ष करना है। उम्मीद है कि एसोसिशन के सभी पदाधिकारी अपने सदस्यों के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे। मुस्तन शेरुल्लाह ने नई कार्यकारिणी को एआरपी, शिक्षक हित में कार्य करने का सुझाव देते हुए बधाई दी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एआरपी समूह ने जिस विश्वास के साथ उनका चयन किया है वह उस पर खरा उतरेंगे। इस दौरान रूपेश सिंह, शिवम पाठक, संजय कर पाठक, जेपी गुप्ता, संगीत शुक्ला, प्रशांत सिंह, रितेश सिंह, मारुति नन्दन, गिरीश राय, मृत्युंजय, अनिरुद्ध मौर्य, बालगोविंद, अरविंद आर्या, पीके श्रीवास्तव, इश्तियाक, गणेश पाठक, संदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।