Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअध्यात्ममिठवल स्थिति बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक को उमड़ा कांवड़ियों का...

मिठवल स्थिति बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक को उमड़ा कांवड़ियों का हुजूम



माडर्न इण्डियन प्रायमरी स्कूल के शिक्षक एवं समाज सेवी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बब्बू भैया एवं षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुडडू बाबा
अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संग बाबा मटेश्वर नाथ पर श्रद्धालुओं में किया मिष्ठान वितरण
मंदिर परिसर में अलग अलग श्रद्धालुओं द्वारा पानी फल, हलुआ आदि का चल रहा भंडारा

श्रावण मास के तेरस को मिठवल स्थिति बाबा मटेश्वर नाथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मिठवल बांसी – मार्ग पर  पर एक हजार से ऊपर  अधिक कांवड़ियों का जत्था जलाभिषेक के लिए पहुंचा। लोग आठ किमी दूर बांसी राप्ती तट स्थित रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट से सुबह जल भरकर मंदिर पर पहुंचे और बाबा को जलाभिषेक किया।
बोल बम व हर हर महादेव की गूंज तथा शिव भजनों पर नाचते गाते कांवड़ियों का जत्था जल भरकर  मंदिर  पहुंच कर जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो  गया । इसके उपरांत श्रद्धालुओं में माडर्न इण्डियन प्रायमरी के शिक्षक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बब्बू भैया ने कांवरियों में मिष्ठान वितरण करते हुए कहा आज हम जो कुछ है बाबा भोलेनाथ की कृपा से है।जगत के पालनहार हैं उनका दिया हुआ सब कुछ उन्हींका है।इस दौरान राजू भैया,बिष्णु गिरी, श्याम पाठक, कृष्ण प्रताप सिंह,रामधनी चौधरी , राम गोपाल चौरसिया, घन्श्याम गुप्ता, लक्ष्मी नरायण, पवन शुक्ला, प्रेम शंकर त्रिपाठी,राजकुमार भट्ट, लाल बिहारी चौरसिया, राजू गौड़,लाला दूबे, अमर बिहारी चौरसिया, दीपचंद जायसवाल ,हरिओम उपाध्याय, दीलिप गौड़ श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!