Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeलोकलबांसी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को बनाया बाइक स्टैंड, बच्चों के...

बांसी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को बनाया बाइक स्टैंड, बच्चों के मनोरंजन में बाधा

बांसी। नगर पालिका परिषद बांसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। माघ मेला एवं प्रदर्शनी के मद्देनजर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को ही बाइक स्टैंड बना दिया गया है, जिससे बच्चों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि 72वां माघ मेला 28 जनवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। इसके तहत नगर पालिका ने साइकिल स्टैंड, बाइक स्टैंड और वाहन स्टैंड निर्धारित किए हैं। लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को अस्थायी बाइक स्टैंड बना देने से वहां आने वाले बच्चों को खेलने-कूदने और लोगों को बैठने-ठहरने में दिक्कत हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए है, न कि वाहनों की पार्किंग के लिए। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने माघ मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम बांसी से इस पर तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

नगरवासियों का कहना है कि पार्क को जल्द से जल्द खाली कराया जाए और वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चों और आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!