संचार क्रांति- बांसी: रविवार की अपराह्न लगभग 2 बजे बांसी राजमहल के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली से बोलेरो टकराकर पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग बाल-बाल काल के गाल में समाने से बच गए। घटना को देखने वाले लोग बस यही कह रहे थे कि जाको राखे साईंया मार सके न कोय। फिलहाल जो भी हो बांसी से सिद्धार्थनगर के तरफ जा रही बोलोरो यूपी 47 एफ 5405 की विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बोलोरो पलट गई। जिसमें सवार दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों में सभी सुरक्षित बच गए। बताते चलें कि उक्त स्थान पर प्रायः मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसे एनएच को संज्ञान में लेकर गति अवरोधक जैसी व्यवस्था करनी चाहिए।
चित्र परिचय- मार्ग दुर्घटना में पलटी बोलेरो।