Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeआदर्श नगर पालिका परिषद बांसीबांसी कस्बे के लिए काफी दुखद साबित हो रहे हैं अधिशासी अधिकारी...

बांसी कस्बे के लिए काफी दुखद साबित हो रहे हैं अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार




संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर,बांसी। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के अधिशासी अधिकारी द्वारा किसी का फोन न उठाए जाने को लेकर नगर निवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ है। इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से की है। उसके बावजूद भी अधिशासी अधिकारी का फोन न उठाया जाना नगर निवासियों के लिए काफी मुसीबत साबित हो रहा है।
आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी में 25 वार्ड हैं। 25 वार्डों की समस्याओं को लेकर तमाम वार्ड निवासी, पीड़ित, बांसी के जनप्रतिनिधि, पत्रकार आदि किसी भी समस्या के बाबत जब बांसी के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार को फोन करते हैं तो उनका फोन किसी भी समय नहीं उठता है। बीते दिनों जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर के बांसी नगर पालिका निरीक्षण के समय तमाम नगर निवासियों, सभासदों और पत्रकारों ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी के समक्ष ही जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से की थी जिस पर डीएम ने फोन उठाने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित भी किया था, परंतु उसके बाद भी अधिशासी अधिकारी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और वह किसी का भी फोन नहीं उठाते, जिससे नगर निवासी या अन्य कोई अपनी कोई भी समस्या उनसे शेयर नहीं कर पा रहे हैं। इससे बांसी नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका परिषद बांसी क्षेत्र के निवासी सतीश चंद्र त्रिपाठी, राम केवल यादव, दीनानाथ अग्रहरि, रामजतन प्रजापति, विवेक कुमार वर्मा, राम तीरथ यादव, बृजेश पांडे आरती लगभग एक दर्जन लोगों ने और तमाम समाचार पत्र प्रतिनिधियों ने भी इस मामले में शिकायत करते हुए कहा है कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा फोन न उठाए जाने के चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने दोबारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉक्टर राजा गणपति आर का ध्यान आकर्षित कराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!