संचार क्रांति: बस्ती जनपद में एक आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव में नशे में धुत युवक ने रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में शिव श्याम, निवासी पैकोलिया थाना क्षेत्र, गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव श्याम अपने रिश्तेदार राम भवन के घर आए हुए थे। इसी दौरान जसोर गांव निवासी राम कुमार, जो नशे में था, ने किसी विवाद के बाद शिव श्याम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में शिव श्याम के पेट पर गहरी चोट आई।
घटना की सूचना मिलते ही गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायल शिव श्याम को तुरंत सीएचसी गौर में इलाज के लिए भेजा।
हमले के बाद आरोपित राम कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल का इलाज जारी है, और पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस का बयान:
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना आपसी विवाद के कारण हुई। पीड़ित की स्थिति फिलहाल स्थिर है, और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामला: गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव का।
आरोपित: राम कुमार, निवासी जसोर गांव, सोनहा थाना क्षेत्र।
घायल: शिव श्याम, निवासी पैकोलिया थाना क्षेत्र।
पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।