Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़ब्रेकर पर उछली बाइक गिरी नाले में, सवार की मौत एक घायल

ब्रेकर पर उछली बाइक गिरी नाले में, सवार की मौत एक घायल



संचार क्रांति (सिद्धार्थनगर) 20 अप्रैल। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के बरगदवा के समीप बांसी-इटवा मार्ग पर 19/20 अप्रैल की रात्रि में एक बाइक अनियंत्रित होकर अकडारी नाले में जा गिरी। सुबह एक बाइक सवार की लाश नाले में उतराई मिली व दूसरा सवार घायलावस्था में मिला। सूचना पर पहुंची मुकामी थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल व घायल को इलाज हेतु इटवा सीएचसी भेज दिया है। जहां घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है।
इटवा थानाक्षेत्र के गौरा मंगुआ निवासी संदीप गिरी (25) पुत्र सुखराम व उसी के गांव का आलोक गौतम पुत्र महेश साथ में ही कैटरिंग का काम करते थे। शनिवार को दोनों बांसी की तरफ कहीं मिठाई बनाने गए थे। जहां से रात्रि में वे दोनों बाइक यूपी 55 एल 9914 हीरो पेंशन एक्सप्रो से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि वे बांसी-इटवा मार्ग पर बरगदवा के समीप अकडारी नाले के पुल से पहले पड़ने वाले ब्रेकर का अंदाजा नही लगा सके, जिससे उनकी बाइक जम्प करके अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। नाले में पानी में गिरे उक्त संदीप की लाश रविवार की सुबह उतराई मिली। स्थानीय लोगों की मानें तो घायल आलोक को सुबह जब होश आया, तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दिया व अपने चाचा को फोन कर अवगत कराया। जिससे लोग व सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजवाये, और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हादसे का कारण लोग सड़क पर बने ब्रेकर को मान रहे हैं। फिलहाल जो भी हो उक्त बावत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने सम्पर्क करने पर कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर इत्तफाकिया मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!