संचार क्रांति डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर: दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर डुमरियागंज भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी कर जीत का उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और मिष्ठान वितरण किया।
जीत को समर्पित किया पीएम मोदी और सीएम योगी को
इस मौके पर चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी व चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन व कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
जनता ने भाजपा को ही बेहतर विकल्प माना
भाजपा नेताओं ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत यह दर्शाती है कि जनता ने यह स्वीकार कर लिया है कि भाजपा ही प्रदेश में सुशासन दे सकती है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने 2012-2017 के गुंडाराज, अपराध और भ्रष्टाचार से तंग आकर भाजपा को दोबारा सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।
दिल्ली में सरकार बनाने की उम्मीद
भाजपा नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली में भी भाजपा ने बंपर सीटों से जीत दर्ज कर सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, राजन अग्रहरि, बब्लू पांडेय, डम्पू पांडेय, बब्बू पाठक, प्रेम पांडेय, धर्मेश पांडेय, शिवकुमार दुबे, राजेश शर्मा, जवाहिर, गादर, मेवालाल चौधरी, विष्णु श्रीवास्तव, राम गौतम, अमन गौड़, श्यामलाल समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।