संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार से मुलाकात किया। बीएसए ने कहा कि स्कूलों में सभी शिक्षा मित्र नामांकन बढ़ाए एव शिक्षण कार्य करें।
जिलाध्यक्ष ने विभिन्न शैक्षिक, संगठनात्मक मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा किया। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से शिक्षा मित्रों ने पहुचकर सक्रिय सहभागिता निभाया। और पुष्पगुच्छ, मालाओं से बीएसए का अभिनंदन किया। जिला मंत्री यशवंत सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्र स्कूलों में पूर्ण मानोयोग से शिक्षण कार्य करते हैं। विद्यालय को निपुण बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अक्सर हमारा मानदेय समय से भुगतान नही हो पाता हैं। बीएसए ने कहा कि समय से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। किसी भी शिक्षा मित्र की कोई समस्या कार्यालय स्तर से नही रुकेगा। इस अवसर पर अवनीश पांडेय, श्यामनारायण तिवारी, अनुज सिंह, अमीरुल्लाह, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, अवनेंद्र बहादुर सिंह, महेंद्र शर्मा, शिवनाथ प्रजापति, घनश्याम पांडेय, राम प्रकाश, अखिलेश तिवारी, विक्रम प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।