Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअध्यात्मपरंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की बुनियाद पर बच्चों के भविष्य का निर्माण...

परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की बुनियाद पर बच्चों के भविष्य का निर्माण करेंगे- संजय द्विवेदी



बुधवार को दुधारा के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कर शुरू किया कार्य


संतकबीरनगर। संजय द्विवेदी को ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा का प्रधानाचार्य बनाया गया है। विद्यालय प्रबंधक शकीला खातून ने हस्ताक्षर प्रमाण का प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ  को प्रेषित कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां 31 मार्च को सेवानिवृत हो गए हैं। उनके सेवानिवृत्ति से रिक्त पद पर संजय द्विवेदी ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया।
                 प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने के उपरांत संजय द्विवेदी ने कहा कि परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की बुनियाद पर बच्चों के भविष्य का निर्माण करेंगे। पूर्वजों से चली आ रही मान्यताओं, रीति-रिवाजों और मूल्यों का सम्मान कर पुरातन परम्परा का सम्मान करेंगे। सम्मान और पहचान को बनाए रखने के लिए अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करूंगा। नियमों और सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प रहूंगा। प्रबंध समिति , शिक्षक,  शिक्षणेत्तर कर्मचारी व अभिभावकों को साथ लेकर विद्यालय के समग्र विकास का प्रयास करूंगा।
          उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में प्रवेश प्रारंभ हो रहा है । विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यालय में खेलकूद, स्काउट गाइड व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का नियमित रूप से संचालन किया जाएगा। विद्यालय में एनसीसी व कंप्यूटर कोर्स भी शुरू किया जाएगा।
               उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही विद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा था। जिसके परिणाम स्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार से प्रोजेक्ट अलंकरण योजना के तहत 70 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बजट निर्गत कराकर विद्यालय के पुराने भवन को तोड़कर फिर से प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, शिक्षण कक्ष व शौचालय का र्निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए विद्यालय भी अपने संसाधनों से 25% धनराशि का भुगतान करेगा।
             श्री द्विवेदी के प्रधानाचार्य बनने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, प्रबंधक शकीला खातून, पूर्व प्रधानाचार्य मुनीर आलम, हाजी उबैदुर्रहमान खां, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फ़सीहुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुस्सलाम, मोहम्मद युनुस, मोहम्मद शाहिद, औबेदुल्लाह, जुबैर अहमद, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, जुनैद अहमद, नसीम अहमद,सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी आदि लोगों बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!