संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ को सुंदरगढ़ बनाने की दिशा में विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा के प्रयासों के जब पंख लगता है, तो खुशी तो होती ही है। जिसको लेकर बुधवार को विधानसभा शोहरतगढ व बढ़नी में बस अड्डा निर्माण के लिए एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल कुमार सिंह एवं विधायक सहित दोनों कस्बों की जनता के साथ नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के मेढ़वा और बढ़नी के मुडिला में जमीन चिंहित कर अवलोकन किया। आपको बता दें कि उक्त कार्य विधायक के प्रस्ताव पर हो रहा है। इसके लिए लगातार विधायक शासन, जिलाधिकारी व प्रशासन के साथ हमेशा संवाद करते रहे हैं। जिस कारण से बुधवार को विधानसभा शोहरतगढ़ में यह कार्य हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि ज़िलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 और मंत्री जी के बीच कई बार संवाद स्थापित कर विधायक ने इस कार्य को जल्द ही शुरु करवाने हेतु पहल किया। वहीं अब प्रशासन द्वारा शासन को चिह्नित किये गये जमीन का विवरण भेज दिया जायेगा और बहुत जल्द की प्रस्तावित राशि निर्गत कर इन जमीनों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विधायक ने बस अड्डाओं के चिह्नित जमीनों पर बस अड्डा बनने पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 आदित्यनाथ जी एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी के साथ-साथ जिला प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।