संचार क्रांति – लोटन सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड लोटन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ब्लाक परिसर में पहुंचते ही ब्लाक कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने पहुंचते ही ब्लाक कार्यालय,एडीओ पंचायत कार्यालय,एन आर एल एम कार्यालय का निरीक्षण किया और ब्लाक कार्यालय मे बैठकर लेखा पटल से सम्बन्धित ग्रांट रजिस्टर प्रथम द्वितीय, तृतीय का निरीक्षण तथा आवास से सम्बन्धित मास्टर रजिस्टर, मनरेगा से सम्बन्धित एफ टी ओ एवं पत्रावली सम्बन्धित रजिस्टर, पंचायत से सम्बन्धित मास्टर रजिस्टर, स्थापना रजिस्टर,आई जी आर एस एंव उपस्थित पंजिका रजिस्टर का निरिक्षण किया। ब्लाक में बने बिल्डिंग जर्जर अवस्था में देख उन्होंने बीडीओ को जर्जर बिल्डिंग सही कराने का निर्देश दिया।इस दौरान बीडीओ विजय सिंह, एडीओ पंचायत सदानंद वर्मा, एपीओ सत्यप्रकाश, लेखाकार अभिषेक कुमार गुप्ता, मोहम्मद आरिफ ऋषिकेश पटेल, लैकेश श्रीवास्तव,सुग्रीव, सहित आदि लोग मौजूद रहे।