संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को विकास खण्ड उसका बाजार कार्यालय परिसर स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ एवं राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सहायक विकास अधिकारी-पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय बीडीओ ओम प्रकाश, एडीओ, लेखाकार, बीएमएम, कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित पाये गये। कार्यालय के सभी पटल पर सीडीओ ने अभिलेखों का रख-रखाव एवं पत्रावली का अवलोकन किया। स्थापना पटल, लेखा पटल, महात्मा गांधी नरेगा सेल का अवलोकन किया गया। लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर के अवलोकन में पाया गया कि अधिकांश योजनाओ की धनराशि विकास खण्डस्तर पर अवशेष पड़ी है, जिसके नियमानुसार सम्बन्धित विभाग को वापस करने के निर्देश दिये गये। राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराए गए निर्माण कार्य की पत्रावली में नोटशीट पर एव एमबी पर जे.ई. व सभी के नाम पदनाम सहित मुहर लगने के निर्देश दिया गया। मनेरगा सेल में ग्राम पंचायत तालनटवा में नदी से प्रेम के घर तक चकबन्ध निर्माण कार्य तथा ग्राम चौरासी में कालीजी के स्थान से उत्तर बगीचे तक चकबन्ध निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया। सभी पत्रावली में सीआईबी युक्त पूर्ण कार्य की फ़ोटो लगाने के निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवम सभी पत्रावली में आवश्यक चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख संरक्षित किया जाय। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में राज्य वित्त एवं 15वॉ वित्त से कराय गये कार्यो का मस्टर रजिस्टर तैयार करने तथा पत्रावली संरक्षित करने सम्बन्धी कार्य का निरीक्षण किया गया। मास्टर रजिस्टर में अबतक भुगतान की गयी समस्त धनराशि का विवरण पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।