संचार क्रांति – लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन मे केंद्र की योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करने आए नेशनल लेबिल मानीटर ने बुधवार को लोटन ब्लाक की चयनित ग्राम पंचायत ठोठरी का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में जाकर केंद्र की योजनाओं से कराये गये आवास निर्माण एवं विकास कार्य देखे और ग्रामीणों में चौपाल लगाकर लाभार्थी से योजनाओं की जानकारी भी ली।
सरकार की योजनाओं का हाल जानने के लिए नेशनल लेबिल मानीटर मनोज कुमार सहित टीम ने गांवों में स्थलीय सत्यापन शुरू कर दिया। गांव में पहुंच कर उन्होंने मनरेगा से कराए गए कार्यों की जानकारी ली और जाब कार्डों तथा मस्टर रोल की स्थिति भी देखी। उन्होंने अन्य योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर समाज कल्याण व पेंशन योजना की जानकारी के लिए ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर जानकारी एकत्रित की।इस दौरान एडीओ आई यस बी प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान निजामुद्दीन,ए पी ओ सत्यप्रकाश, सचिव आशीष कुमार, प्रियंका गोस्वामी, देवेन्द्र मणि,टी ए अजय श्रीवास्तव, नित्यानंद श्रीवास्तव, रोजगार सेवक दिनेश कुमार चौरसिया,सोनू चौरसिया,असफाक अहमद,अंगद आदि मौजूद