आज के दौर में कम्प्यूटर शिक्षा सभी के लिए जरूरी : सुनील पाठक
संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के पथरा बाजार कस्बे में एसडीएम कम्प्यूटर एवं कौशल विकास केंद्र का बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पाठक ने कहा कि आज के दौर में कम्प्यूटर की शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। खासकर यह बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में हर कार्य ऑनलाइन हो रहा है। इस नाते कम्प्यूटर का ज्ञान सभी के लिए आवश्यक है।कौशल विकास की शिक्षा युवाओं को स्वावलंबी बनाने का काम कर रही है।
उक्त अवसर पर कृष्ण प्रताप सिंह, लवकुश विश्वकर्मा, सोनू सिंह, महेश सिंह, प्रेमचंद, शंकर यादव, राजकुमार अग्रहरि आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।