संचार क्रांति – बरेली। नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष से मिली बेटियां, मीडिया से बातचीत करते हुए यासमीन ने बताया की इन ग़रीब लड़कियों के साथ मारपीट और अभद्रता के साथ साथ सरेआम मारपीट हुई है जिसकी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना ही आस पास के सीसीटीवी कैमरे से फ़ुटेज निकालने की पुलिस ने कोशिश की बस मामले को समझौते का दबाव लडकियों पर बनाया यासमीन ने कहा बड़े शर्म की बात है की बेटियों के सामने रोड पर हुई छेड़ छाड़ और मारपीट की सीसी फुटेज आसपास के कमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक एक माह लगभग बीत जाने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और समझौते का लड़कियों पर दबाव बनाते रहे यह घटना 11/3/25 की
बारादारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुर चौकी के टंकी के पास का है एक सनसनीखेज़ मामले पर पुलिस चुप क्यो है यास्मीन जहां ने कहां की लडकियों का आरोप है कि वो लोग , अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ आगे वो कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं स्थानीय लोगों ने ग़रीब लड़कियों के साथ बेरहमी से मारपीट की और अभद्र हरकतें कीं निंदा की है यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल फैल गया है।
यासमीन ने बताया की लड़कियों के अनुसार, दबंगों ने लड़कियों को बेवजह घेर लिया और उन्हें बुरी तरह पीटते हुए गालियाँ दीं। पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके साथ अपमानजनक और अशोभनीय व्यवहार किया गया। यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। बेटियों का आरोप है की रात में ही मेरे पिता और मुझे पुलिस ने घर से बुला कर थाने में बैठा कर समझौते का दबाव बनाया किसी तरह से नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की मंडल अध्यक्ष रूबी को जब घटना का पता चला तो वो थाने पहुंच गई और बेटियों को उनके घर पर भेज दिया बेटियां इतनी ख़ौफ़ में थी कि डर से घर से नहीं निकली किसी तरह लड़कियां कप्तान साहब के यहां पहुंची लेकिन कप्तान साहब के आदेश के बाद भी पुलिस द्वारा सीसी फुटेज नहीं ली गई यासमीन जाने मीडिया को बताया की एक तरफ सरकार बेटियों को सुरक्षा प्रदान करती है दूसरी तरफ पुलिस चौकी थाना में बेटियों की सुनवाई नहीं होती जिससे आए दिन दबंग टाइप के लोगों का हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और वह और भी भयंकर घटना को अंजाम दे रहे हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी। पीड़ित परिवारों ने नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति से न्याय की गुहार लगाई है यासमीन का कहना है कि मैं उच्च अधिकारियों से मिलकर इस मामले की गंभीरता से अवगत करा कर अधिकारियों द्वारा इन दबंग अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के ऊपर सत्य कार्यवाही की मांग करूंगीऔर दबंगों के खिलाफ सत्य सत्य कार्रवाई हो जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।