संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर,बांसी । मंगलबाजार के निकट धानी रोड पर स्थित एक प्लाई व हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखा एक लाख बीस हजार रुपया नगद और सी सी टी वी का बाक्स उठा ले गए हैं । दुकानदार आनन्द किशोर सिंह ने बताया कि मंगल बाजार मे धानी रोड पर मां प्लाई एण्ड हार्डवेयर के नाम से उनकी दुकान हैं। मंगलवार की शाम को वह दुकान बंद कर अपने गांव
चले गए। बुधवार की सुबह फोन पर पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें सूचना दिया कि आपकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई है। पड़ोसियों की सूचना पर मै तत्काल दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान के शटर का दोनों ताला टूटा हुआ था इसके बाद मैने दुकान में अंदर गया तो देखा कि काउंटर पर कागजात अस्त-व्यस्त था और गल्ले से एक लाख बीस हजार नगद गाय था। यही नहीं चोर सीसीटीवी का बॉक्स भी उठा ले गए है। दुकानदार आनन्द किशोर सिंह ने बताया कि मैने चोरी के घटना की लिखित सूचना कोतवाली में दे दिया है । इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार तिवारी का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।