सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा स्थित स्वर्गीय ध्रुव चंद्र मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभी शिक्षक व छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया।
मंच का संचालन कर रहे प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष हम सभी अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं , दुनिया में सबसे अच्छा देश हमारा भारत है , और सबसे अच्छा संविधान हमारे भारत देश का है हम सभी को अपने संविधान की सम्मान करना चाहिए, संविधान के अनुसार दिए गए नियमों का अनुसरण करना चाहिए ,उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें स्वतंत्रता व शिक्षा का अधिकार दिया है कि जिससे हर समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो सके क्योंकि यह देश तभी तरक्की /विकास कर पाएगा जब हमारे देश का हर व्यक्ति शिक्षित हो जाएगा,
उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं और भविष्य बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि हर बच्चा पढ़ा लिखा व शिक्षित रहे और तभी भविष्य में हमारा देश आगे बढ़ पाएगा,
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने गीत संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें देशभक्ति गीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कुछ बच्चों ने विद्यालय में क्रिकेट मैच व खो-खो में खेल प्रतियोगिता में भाग लिया
इस मौके पर डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बच्चों को देश की आजादी और गणतंत्र के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वीर शहीदों के चित्रों पर किया गया माल्यार्पण





