संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर – बांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसंतपुर में डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना के साथ नई चिकित्सा सुविधाओं की शुरुआत की गई। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया और अस्पताल की अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि इस डिजिटल एक्स-रे मशीन के लगने से मरीजों को बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें सीएचसी पर ही नि:शुल्क जांच की सुविधा मिलेगी। इससे गांव और आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
विधायक जय प्रताप सिंह ने अस्पताल परिसर में बने वार रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि वार रूम में नियमित ड्यूटी सुनिश्चित की जाए और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं, हाई रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) महिलाओं और अस्पताल में उपलब्ध वैक्सीन की स्थिति की भी जानकारी ली। इसके साथ ही टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की और उन्हें नियमित सेवन की सलाह दी।
विधायक ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए, ताकि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. विनय शुक्ला, बीपीएम ओपी द्विवेदी, अमित त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, चंदन कुमार, वैभव श्रीवास्तव, दर्शिका शुक्ला, प्रीति, मरीज मालती देवी, कोमल, रामउजागिर सहित कई लोग मौजूद रहे।