Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeसंचार क्रांतिदिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप: 75 की जांच, 65 को...

दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप: 75 की जांच, 65 को मिला प्रमाण पत्र

संचार क्रांति – बांसी,सिद्धार्थनगर। ख़ेसरहा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों की जांच और प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। इस मेडिकल असेसमेंट कैंप में 75 बच्चों की जांच हुई इसमें 65 बच्चों का प्रमाण पत्र बना। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा एक से 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। जिला समन्यवक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि कैंप में कुल 75 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 65 बच्चों को प्रमाण पत्र हेतु चिन्हित किया गया। इसमें बौद्धिक अक्षमता के 13, श्रवण बाधित के आठ, दृष्टि दिव्यांगता के छह, अस्थि दिव्यांगता के 38 जबकि पांच बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया व पांच बच्चों को प्रमाण पत्र हेतु अपात्र पाया गया। चिकित्सकों की टीम में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज/संयुक्त जिला चिकित्सालय से आर्थो सर्जन डॉ. विमल द्विवेदी, नेत्र सर्जन डॉ. शमीम, ईएनटी सर्जन डॉ. संजय कुमार शर्मा, साइकेट्रिस्ट डॉ. अफजल, ऑडियोलॉजिस्ट, बृजदीप कुमार,ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट अतुल कुमार शामिल थे। इस दौरान टीम में राघवेंद्र मिश्र, श्रीराम, सतेंद्र, राममंगल, प्रमोद आदि ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!