
सिद्धार्थनगर। जिले में आयोजित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी राजा गणपति आर. और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज, इटवा और श्री छेदीलाल इंटरमीडिएट कॉलेज, बिस्कोहर का दौरा किया और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। साथ ही, उन्होंने परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी इटवा कुणाल, तहसीलदार इटवा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।