चखा विद्यालय में भोजन का स्वाद एवं किया गुणवत्ता की जांच ।
सिद्धार्थनगर। शनिवार को जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर डा0 राजा गणपति आर0 ने पीएमश्री विद्यालय कम्पोजिट जे.एच.एस.कन्या शोहरतगढ़ का किया निरीक्षण।जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर डा0 राजा गणपति आर0 ने प्रधानाध्यापक व विद्यालय के अन्य सहायक अध्यापको से बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।विद्यालय के रसोइया पूरे ड्रेस में थी।मिड-डे मील मीनू के अनुसार खाना बना हुआ था जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता को खाकर चेक किया गया।गुणवत्ता ठीक पायी गयी। इसके साथ कक्षा-2 के छात्र से वार्ता की तथा हिन्दी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर डा0राजा गणपति आर ने आय-व्यय की फ्लैक्सी लगवाने का निर्देश दिया। एस0ओ0पी0 के अनुसार निपुण तालिका पूर्ण न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला को स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक मो0 रफीक को स्पष्टीकरण प्राप्त करने दिया निर्देश। इस दौरान डीएम डा०राजा गणपति आर,नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल,एसडीएम राहुल सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,बीईओ संतोष कुमार शुक्ला, लेखपाल मुस्ताक अहमद आदि लोग मौजूद रहें।
फोटो…….।