संचार क्रांति सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पीएम श्री योजनान्तर्गत जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का सोमवार को जिला स्पोटर्स स्टेडियम में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गुब्बारा छोड़ा गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाया गया। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेल में भी रूचि रखना चाहिए। बच्चों की जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उनके अभिभावक एवं अध्यापक की जिम्मेदारी होती है उस क्षेत्र में आगे ले जाये। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी को मार्चपास्ट की सलामी दी गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।