संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर: गुरुवार को जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर. ने नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाब की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, बाउंड्रीवाल और फुटपाथ का निर्माण शीघ्र कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस कार्य के लिए शासन से ₹35 लाख का बजट प्राप्त हो चुका है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तुरंत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कार्य में देरी हुई तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अवैध कब्जे पर सख्ती
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के बाद किसी दुकानदार या अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा करने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उपजिलाधिकारी नौगढ़ को जमीन की पैमाइश कराने और अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया।
लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल मौजूद रहे।
यह कदम शहर के विकास और तालाब की दशा सुधारने की दिशा में प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल है।