संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भूमि विवाद, विद्युत एवं अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निम्न निर्देश दिए:
बांसी में 50 बेड का हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज व छात्रावास निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु एसडीएम बांसी को स्थानीय लोगों से वार्ता कर समाधान निकालने को कहा।
काशीराम आवास योजना, बांसी के भवनों को पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु चयन प्रक्रिया पूरी करने और आवासों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
नगर पंचायत डुमरियागंज में पेयजल योजना हेतु जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।
नगर पालिका परिषद बांसी में पेयजल विस्तार योजना के अंतर्गत चार वॉटर टैंक व नलकूप हेतु भूमि चयन की जिम्मेदारी एसडीएम बांसी को दी गई।
नेपाल सीमा ककरहवा पर गेट निर्माण के लिए बाधा बन रही पांच दुकानों को तोड़ने के निर्देश एसडीएम नौगढ़ और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए।
बांसी-नंदौर-खलीलाबाद मार्ग चौड़ीकरण में बाधक विद्युत पोल को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया।
नौगढ़ तहसील में भवन निर्माण हेतु दूरदर्शन टावर स्थानांतरण पर वार्ता करने का आदेश दिया गया।
महामाया पॉलिटेक्निक बांसी में बाउंड्री वॉल व गेट निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।
बढ़नी चाफा व कपिलवस्तु नगर पंचायत में कान्हा गौशाला निर्माण में तेजी लाने को कहा गया।
54 राजकीय नलकूपों में से 4 नलकूपों पर शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिया।
बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने और जिन परियोजनाओं में NOC व पेड़ कटान आवश्यक है, वहां DFO को समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
बैठक में DFO पुष्प कुमार के, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञान प्रकाश, एसडीएम नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय, एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस. यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत अजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।