बांसी (सिद्धार्थनगर), 5 अप्रैल — आज दोपहर करीब दो बजे बांसी तहसील क्षेत्र के सिंगिया, जाल्हेखोर मेचुका और डड़वाघाट गांवों के सीवान में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की खड़ी गेहूं की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवा की गति तेज होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली और किसानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक करीब 500 बीघा से अधिक क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
इस अग्निकांड में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्षति का आकलन शुरू किया गया है। प्रभावित किसानों ने सरकार से मुआवजा और राहत की मांग की है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है।





