Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeगोल्हौरा थानागैंगरेप का मुख्यारोपित गिरफ्तार, 8 माह तक बंधक बनाकर यौन शोषण

गैंगरेप का मुख्यारोपित गिरफ्तार, 8 माह तक बंधक बनाकर यौन शोषण



संचार क्रांति। सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी लगभग 45 वर्षीया शादीशुदा दलित महिला को शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिवसागर पुत्र रामफेर थानाक्षेत्र के ही ग्राम ड़ड़वा ढ़ड्ढी का निवासी है। उसके व उसके पिता तथा एक अन्य ज्ञात व अज्ञात के खिलाफ राज्य महिला आयोग की पहल पर मुकामी थाने की पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को मु.अ.सं.18/25 धारा 376 डी, 323, 504, 506, 342 भा.द.वि. व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट दर्जकर जांच शुरू कर दिया था। उक्त शिवसागर पर थानाक्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी लगभग 45 वर्षीया दलित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति बाहर रहता है। वर्षों से शिवसागर उसपर बुरी नजर रखता था। एक वर्ष पहले वह शादी का झांसा देकर पिपरा करीम हरीओम के घर ले जाकर चार दिन तक बलात्कार किया। उसके बाद उसे नशे की दवा खिलाकर बस्ती से पूना अपनी बहन के यहां घर में आठ महीने जबरन रखा। जहां उसके सहयोगियों ने गैंगरेप किया, तथा वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाया। 8 महीने बाद वहां से वह किसी तरह निकलकर अपने मायके पहुंची। फिलहाल जो भी हो मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। सच निष्पक्ष जांच के बाद ही उजागर होगा। जो भी हो उक्त शिवसागर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल हनुमान मौर्य, विनोद कुमार व जयसिंह चौरसिया शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!