संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को 44 पैकेट अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना से 9 किलोमीटर पूरब दक्षिण ग्राम मेचूका के साइफन के समीप की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0-05/25 धारा-60(1) क आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई को वादी निरीक्षक रामजादा यादव की तहरीर पर अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक गुप्ता है, जो बस्ती जनपद के रुधौली के निवासी हैं। वह ग्राम रुधौली खास वार्ड नंबर 8 इन्द्रानगर कालोनी थाना रुधौली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 44 पैकेट अवैध बंटी बबली देशी शराब बरामद की। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामनाथ यादव को सौंप दी गई है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामजादा यादव, उ0नि0 रणविजय सिंह और हे0का0 हनुमान मौ शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के खिलाफ सख्त संदेश गया है, और क्षेत्रीय पुलिस ने अपनी सजगता और कार्यक्षमता का परिचय दिया।