गोल्हौरा क्षेत्र के गोस्वामी तुलसीदास उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डड़वा घाट , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बरगदवा,राम अचल पटेल स्कूल सराव,सन राइज कोचिंग सेंटर गोल्हौरा मे सोमवार को विद्या HB की देवी, वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किये। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सन राइज कोचिंग क्लासेस के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है। मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि-विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। पूजा के उपरांत बच्चों में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रमाकांत, रामशब्द , अखिलेश, शिवांगी ,मनीषा,अनिल चौधरी, अमित पटेल, प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव,वलवन्त सिंह, बृजेंद्र कुमार,मनोज कुमार, दुधनाथ ,आदि तमाम लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे।


