संचार क्रांति – दुनियाभर के 2.5 अरब Gmail उपयोगकर्ताओं को लेकर गूगल ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। कंपनी ने यूज़र्स को साइबर हमलों के बढ़ते खतरों से आगाह करते हुए तुरंत पासवर्ड बदलने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) ऑन करने की अपील की है।
गूगल की यह चेतावनी हाल ही में सामने आए ShinyHunters नामक हैकिंग ग्रुप से जुड़ी गतिविधियों के बाद आई है। यह ग्रुप 2020 से सक्रिय है और अब तक Microsoft, AT&T, Ticketmaster और Santander जैसी कंपनियों के डाटा ब्रीच से जुड़ा रहा है। इनका सबसे बड़ा हथियार है फिशिंग ईमेल्स, जिनके ज़रिए यूज़र्स को नकली लॉगिन पेज पर ले जाकर उनका पासवर्ड और सुरक्षा कोड चुराया जाता है।
हालांकि इस बार लीक हुए डाटा का बड़ा हिस्सा पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद था, लेकिन गूगल का कहना है कि इस तरह के हमले भविष्य में और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। कंपनी का मानना है कि हैकर्स अब अपने “डेटा लीक साइट (DLS)” के जरिए ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी को और बढ़ावा देने की तैयारी में हैं।
गूगल ने अपने ब्लॉग और मेल अलर्ट्स में कहा है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) यूज़र्स के अकाउंट को कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इस फीचर के जरिए पासवर्ड डालने के बाद एक और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना पड़ता है, जो रजिस्टर्ड डिवाइस पर आता है। इससे अगर पासवर्ड चोरी भी हो जाए तो हैकर अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकता।
साइबर सुरक्षा एजेंसियों का भी कहना है कि 2SV ईमेल अकाउंट की सुरक्षा के लिए सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इसे ऑन करने में कुछ मिनट का ही समय लगता है लेकिन इससे लंबे समय तक फ्रॉड और हैकिंग से बचाव संभव है। यही वजह है कि गूगल लगातार अपने यूज़र्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने पर जोर दे रहा है।