संचार क्रांति- बांसी (सिद्धार्थनगर): खेसरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर मुस्तहकम में शनिवार को त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा ग्राम सभा में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान पर विचार किया गया।
बताते चलें कि ग्राम प्रधान की अनियमितताओं के चलते लगभग एक माह पूर्व उनका पावर सीज कर दिया गया था, जिसके बाद गांव में विकास कार्यों की देखरेख के लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई। इस कमेटी ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानने और उनके निस्तारण के लिए यह बैठक आयोजित की।
बैठक में उठी ये प्रमुख समस्याएं
बैठक में ग्रामीणों ने सड़क, नाली, खड़ंजा, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, कंप्यूटर संचालन और पंचायत भवन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इन सभी मुद्दों को रजिस्टर में दर्ज किया गया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी का स्वागत
बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप सिंह और त्रिस्तरीय कमेटी के सदस्य संगीता देवी, नसेबुन और सूर्यनारायण का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ग्रामवासियों की बड़ी भागीदारी
बैठक में ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। मुख्य रूप से राम करन पासवान, रक्तदाता बृजेश चौबे, गनेश, घरभरन, जुग्गी लाल वर्मा, राजकिशोर, गनेश समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा, ताकि गांव में विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।