संचार क्रांति संवाददाता बांसी, सिद्धार्थनगर
बोधिसत्व, भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के कानून मंत्री, नारी को शिक्षा एवं समानता का अधिकार दिलाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बडे धूमधाम एवं भव्य रैली निकाल कर मनाया गया।यह रैली मधुकर पुर गांव से निकल कर पटखौली कुदारन होते हुए बासी कस्बे से रोडवेज होते हुऐ माधव तिराहा होते हुए आजाद चौक से सोनारी राप्ती नगर मे बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया।रैली को संबोधित करते हुए रवि कपूर राव ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू मिलिट्री, छावनी इंदौर में पिता जी रामजी राव माता भीमा बाई के यहाँ हुआ था घोर सामाजिक यातनाओं एवं अशिम कठिनाइयों का सामना करते हुए देश विदेशो मे उच्च शिक्षा प्राप्त किया। अपने सुख सुबिधाओं को त्याग कर भारत मे उपेक्षित दलितों पीछडों, अल्पसंख्यकों, निर्वलों एंव महिलाओ को उच्च शिक्षा, समानता और सम्मान का अधिकार दिलाया।उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया।डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के शिल्पकार रहे । वह भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी। बीआर अंबेडकर हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एंव बहुत बहुत शुभकामनायें ज्ञापित किया गया।।इस दौरान जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू प्रधान, आशीष भारती ,विजय बहादुर अम्बेडकर,रवि कपूर राव, चक्रधारी गौतम ,सुनील जाटव,राजकुमार, डॉ हंसराज कुशवाहा वीरेंद्र प्रताप, ओमप्रकाश, श्रवन निषाद, बिरेन्द्र कुमार, राजिव सिन्हा, बासूदेव,माधुरी गौतम सोनू, लक्ष्मण प्रसाद, नरेंद्र मौर्या, कुलदीप मौर्य, शैलेन्द्र कुमार , प्रमोद कुमार, शैलेश कुमार, कृष्णा कुमार, प्रमोद कुमार, रणजीत गौतम,गीरीशचन्द, राजकुमार,धर्मेंद्र प्रताप सहित तमाम लोग रैली मे शामिल रहे।
