लोटन सिद्धार्थनगर ।मोहाना थाना क्षेत्र के पनेरा,डफ़ालीपुर गांव के सीवान मे अज्ञात कारण से लगी आग से लगभग सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद ग्रामीणों व दमकल की आई गाड़ियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मोहाना क्षेत्र के डफ़ालीपुर, पनेरा के सिवान में शनिवार को दोपहर में लगभग 1 बजकर तीस मिनट पर गेहूं के खड़ी फसल में अज्ञात कारणो से आग लग गई। ग्रामीणों की तत्परता और दमकल की गाड़ियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पनेरा , डफाली पुर गांव के , प्रेम नारायण सिंह,भल्लू,भिम्मल ,जयप्रताप,रुद्र नारायन,पिंगल प्रसाद,हरिनारायन सहित कई किसानों का लगभग सैकड़ों बीघा गेहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। मौके पर लेखपाल अजय कुमार मौजूद रहे । आगजनी से हुए नुक़सान को लेकर प्रशासन से किसानों ने उचित मुआवजा देने की मांग की है।