संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर– समाजवादी चिंतक और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को पूरे देश में फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्गों को सत्ता की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में जनेश्वर मिश्र के सपनों को साकार करने का काम किया। इसी कारण उन्हें ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्धि मिली।
ये बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहीं। वह बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में छोटे लोहिया की पुण्यतिथि पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा जनेश्वर मिश्र के रग-रग में बसी थी। ऐसे नेता की कमी पार्टी में हमेशा महसूस की जाएगी। लालजी यादव ने कार्यकर्ताओं से उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने हमेशा समाज के हर वर्ग को जोड़ने और पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) को मजबूत करने की वकालत की। गोष्ठी के पूर्व सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गोष्ठी में इन नेताओं ने भी किया संबोधित
गोष्ठी में पूर्व विधायक विजय पासवान, कमरुज्जमा खान, उग्रसेन सिंह, मोनू दूबे, बेचई यादव, अफसर रिजवी, रामफेर यादव, प्रदीप पथरकट, राम सेवक लोधी, और बहरैची प्रेमी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर अजय यादव, सुनील पहलवान, रिंधू पासवान, जयप्रकाश यादव, अनिरुद्ध यादव, और चंद्रभान पहलवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।