संचार क्रांति: जनपद सिद्वार्थनगर के अन्तर्गत बीती रात बढ़नी-इटवा मार्ग पर ढेबरुआ के पास जेसीबी व कार की टक्कर से तीन लोग घायल हो गयें। आपको बता दें कि घायलों में दो की मौत व एक की हालत गम्भीर बतायीं जा रही है। वहीं
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेंस द्वारा मुख्यालय जाते समय रास्ते में दो लोगों की मृत्यु हो गयी। दोनों युवक एक ही घर के सगे भाई थे। जिनका जेसीबी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि विकास खण्ड बढ़नी में तैनात एक कर्मचारी की
ब्रेजा गाड़ी विकास खण्ड बढ़नी के गांव गोल्हौरा में खड़ी हुई थी। जिसे लेकर गोल्हौरा के एक पत्रकार पंकज चौबे जा रहे थे तो उधर से सामने से आ रही जेसीबी से उनकी टक्कर हो गयी, जिसमे जेसीबी सवार दो लोगों और पत्रकार पंकज घायल अवस्था में तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई और पत्रकार पंकज चौबे का सिद्धार्थनगर में इलाज चल रहा है।