संचार क्रांति – शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। कस्बे के एक मैरेज हाल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ पार्टी की संयुक्त बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तहसील इकाई का भी गठन किया गया। तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पंकज श्रीवास्तव को सौंपी गयी।
बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश उर्फ बबलू एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन गौरव नेे कहा कि अब सजातीय बंधुओं को एकजुट होना समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गयी है। वर्षो से इस समाज के लोगों का प्रयोग केवल वोटबैंक के लिए होता आया है। सभी सियासी पार्टियों ने इस समाज को छला है, लेकिन अब कायस्थ समाज भी जाग चुका है। वह एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है।
मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि 29 जून को जनपद मुख्यालय पर जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें उपस्थित कायस्थ समाज अपने हक और अधिकार के लिए होने वाले संघर्ष का शंखनाद करेगा। अंत में अभाकामस की तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें पंकज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अपूर्व श्रीवास्तव को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अलावा प्रमोद श्रीवास्तव सभासद को उपाध्यक्ष, सुधीर श्रीवास्तव को उप महामंत्री, सुनील श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष एवं सुनील चन्द्र श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, केशव कुमार श्रीवास्तव, धनन्जय सहाय, सुनील श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, हरीश लाल श्रीवास्तव, विजयन्त श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, जीवन कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।