Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्रीपत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसी सिद्धार्थनगर का...

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसी सिद्धार्थनगर का विरोध, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



संचार क्रांति – बांसी: सिद्धार्थनगर। जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी बांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।

पत्रकारों ने इस घटना को न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि सच की आवाज को दबाने की यह कोशिश बेहद निंदनीय है और इससे पूरे पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की गई। इसके साथ ही राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को आर्थिक सहायता, उनके आश्रित को सरकारी नौकरी तथा पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई।

पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग के गठन और प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान जोड़ने की भी मांग की। इसके अलावा, उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का आग्रह किया, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भागीदारी हो, ताकि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति बनाई जा सके।

इस दौरान जिलाउपाधिकारी शशांक शेखर राय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में रीतेष बाजपेयी (मंडल उपाध्यक्ष), मो. इरफान बाकर (संरक्षक), गिरजेश धर द्विवेदी (जिला उपाध्यक्ष), अष्टभुजा शुक्ल (तहसील अध्यक्ष), उदयभान पाठक (महामंत्री), उमाकांत तिवारी (संप्रेक्षक), पिंकू त्रिपाठी (संगठन मंत्री), रिंकू उपाध्याय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), कृपाशंकर भट्ट (मान्यता प्राप्त पत्रकार), अमित श्रीवास्तव (इंडिया टीवी), रवि पाठक, शोहराब अली, महमूद अली, अवधेश दूबे, पिंटू सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!