संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर : शनिवार को जनपद के कपिलवस्तु पुलिस ने दो नफर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया उक्त दोनों व्यक्तियों में रामअनुज पुत्र रामनौकर सा0 धर्मपुर थाना कपिलवस्तु के खिलाफ वाद संख्या 2327/2017 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व वारण्टी संतोष पुत्र गुरसरन निवासी तेनुहवा थाना कपिलवस्तु वाद संख्या 115/2023 धारा सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 से संबंधित मुकदमा दर्ज था शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए शनिवार को थानाध्यक्ष कपिलवस्तु बृजेश सिंह की अगुवाई में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री बृजेश सिंह, उ0नि0 श्री सदरुल आलमीन,हे0का0 वीरेन्द्र कुमार ,आरक्षी अनूप वर्मा रहे