संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खंड उसका बाजार के ग्राम पंचायत चोरवर में खेल मैदान/मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह निर्माण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कन्वर्जेन्स से कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि बाउंड्री वॉल का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान पिलर एवं बीम के निर्माण कार्य चल रहे थे। वहीं, मैदान में मिट्टी पटाई का कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी उसका बाजार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप और समय पर पूरा कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश, अभियंता जिला पंचायत, अवर अभियंता कंसल्टिंग इंजीनियर एवं ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।