संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर,थाना क्षेत्र के सरकारपार चौकी के महुलानी में चोरों ने नकब लगा कर की थी चोरी।।
पकड़े गए तीनों चोर में दो सगे भाई,थाना क्षेत्र के तीनो चोर निवासी।।
चोरी की घटना का खुलासा करते समय पुलिस क्षेत्राधिकारी पवीन प्रकाश व खेसरहा थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा की टीम रही मौजूद।।
पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार।।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने दी जानकारी।।