Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीय न्यूज़किसान यूनियन के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना...

किसान यूनियन के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

संचार क्रांति: बांसी।मिठवल ब्लाक के प्रांगण में सोमवार को किसान यूनियन (टिकैत) गुट के लोगों ने ब्लाक अध्यक्ष हाफिज अहमद चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना/पंचायत किया गया जिसमें 11 मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
सोमवार दोपहर पूर्व सूचना पर किसान यूनियन (टिकैत) गुट के लोगों ने विकास खंड मिठवल पर अपनी मांगों के लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रमुख मांगे नरेगा जाब कार्ड धारकों को काम दिलाया जाए । गांवों में शिविर लगाकर जाब कार्ड बनाये जाए कागजों के बजाय गांवों में खुली बैठक कराया जाय। महीने में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव अधिकारी दो दिन निवास करें ग्राम पंचायतों में नई प्रधानमंत्री आवास सूची व घरौनी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर वितरण किया ।सहारा इंडिया कम्पनी में किसान मजदूर छोटे व्यवसाईयों के फसे करोड़ों रुपए वापस दिलाते हुए कोर्ट के आदेशों का समुचित पालन किया जाए । प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड प्रत्येक ग्राम में शिविर लगाकर बनाया जाए। ग्राम पंचायतों में बने समुदायिक शौचालयों की स्थिति ठीक करने के मांग के साथ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। मांगे को पूरा न होने पर एक वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामसिंह बस्ती मंडल अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह हृदय राम बर्मा रामकृष्ण चौधरी राम दुलारे सिंह प्रमात्मा चौधरी राकेश श्रीवास्तव कपिल मणि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!