Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeलोकलकुलयातुल बनात जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में सालाना अंजुमन का आयोजन, छात्राओं...

कुलयातुल बनात जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में सालाना अंजुमन का आयोजन, छात्राओं को मिली सनद

संचार क्रांति बांसी: कुलयातुल बनात जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में शनिवार को सालाना अंजुमन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर फजीलत आखिर की शिक्षा पूर्ण कर चुकी छात्राओं को सनद (प्रमाण पत्र) प्रदान किया गया।

बेटियों की शिक्षा से रोशन होगा समाज: शमीम खान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के नाजिम-ए-आला शमीम खान ने कहा कि बेटियों की शिक्षा से न केवल दो घर रोशन होते हैं, बल्कि पूरा समाज भी आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, इसलिए समाज को जागरूक करना और उनकी तरक्की में सहयोग देना हम सबका कर्तव्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्था में छात्राओं को दीन (धार्मिक शिक्षा) के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी दी जाती है, जिससे वे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर सकें।

संस्कार और शिक्षा का बेहतर समावेश

शिक्षाविद इम्तियाज उर्दू ने कहा कि संस्थान का शैक्षणिक वातावरण बेहतरीन है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं। उन्होंने संस्थान की शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

प्रमाण पत्र पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

कार्यक्रम में कारी इंसाफ अली, रियाज प्रधान, फायजा तस्लीम, खतीजा, गजाला और शबनम ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान फजीलत आखिर की छात्राएं सादिया, फरहान, शबा, सायमा, हिना, तरन्नुम और शाहीन को सनद (प्रमाण पत्र) भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नगमा ने किया, जबकि इस मौके पर अशफाक खान, मौलाना अजहर हुसैन सिद्दीकी, हाजी इसहाक, मो. हनीफ सहित बड़ी संख्या में मदरसे की छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!