संचार क्रांति – संवाददाता –
लखनऊ, 3 अगस्त:
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के मेहंदीखेड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुंबई से एमबीए कर रहा 20 वर्षीय छात्र आर्यन यादव ने परीक्षा में असफल होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह उसका शव घर के आंगन में लगे लोहे के जाल से लटका मिला। परिवार वालों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छुट्टियों में आया था घर
आर्यन मुंबई स्थित एक संस्थान से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों छुट्टियों में लखनऊ आया हुआ था। आर्यन के पिता गुड्डू यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, जबकि वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव का भतीजा था।
सुसाइड नोट में लिखा– “मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा”
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आर्यन ने खुद की नाकामी के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा—
> “मैं परीक्षा में फेल हो गया, मम्मी-पापा… आप सबकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। मुझे माफ कर देना।”
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।