सरदार पटेल पब्लिक स्कूल,बांसी में इंग्लिश
लैंग्वेज लैब का विधायक ने किया उद्घाटन
——————————————–
संचारक्राति संवाददाता बांसी, नगर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक जय प्रताप सिंह ने इंग्लिश लैंग्वेज लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को शिक्षा संबंधी अन्य जानकारियां भी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह भविष्य में कुछ बेहतर कर सके। यह लैब छात्रों को अंग्रेजी भाषा कौशल में निपुण बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए अंग्रेजी भाषा सीखने की जरूरत है। क्योंकि आज कल सभी उपकरण अंग्रेजी माध्यम में ही है।
वहीं स्कूल के प्रबंधक कृष्ण शंकर चौधरी ने बताया कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जो बच्चे देश या विदेश में जा रहे हैं, वही शिक्षा हम उन्हें यहा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से यहां पर इंग्लिश लैंग्वेज लैब का शुभारंभ किया गया है। ताकि बच्चों को भविष्य में बेहतर शिक्षा प्रदान हो सके।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ने बच्चों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ज्ञान संबंधी जानकारी प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्रिय अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा गोरखपुर शिवनाथ चौधरी,डा दशरथ चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष झा, सुधा देवराज, प्रधानाध्यापिका मिनाक्षी बाजपेयी , रत्न शंकर चौधरी,शकुन्तला चौधरी , रीना सिंह, राजेंद्र चौधरी, केके पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं।