
कम फीस , आधुनिक सुविधाओं से लैस ,पठन पाठन के लिए शांत वातावरण
संचार क्रांति, बांसी सिद्धार्थनगर। अंकपत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमला श्रीवास्तव ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को अंकपत्र वितरण के उपरांत बच्चों को पठन पाठन,रहन सहन ,साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया साथ ही अभिभावकों का ध्यान बच्चों पर जरूर रहे इसके लिए ध्यान देने की जरुरत है । कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,, बब्बू ,,ने बच्चों को अंकपत्र व अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को अंकपत्र के साथ मैडल पहनाकर मिस्ठान वितरण वितरण कर किया। अंकपत्र वितरण के बाद विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य हैं । बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की जरुरत हैं।यह बच्चे विकसित भारत की नींव हैं। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अध्यापक
चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ,आनंद त्रिपाठी ,शालिनी त्रिपाठी ,
सुरेश चंद्र मिश्र,शिवानी तिवारी,मिताली श्रीवास्तव ,पूजा मिश्रा,पूजा पाठक ,दिव्या द्विवेदी ,सुलोचना ,शालिनी पांडे,सत्यनारायण सहित अभिभावक शम्भू नाथ त्रिपाठी,राजकुमार चौरसिया, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, मिथुन चौधरी आदि मौजूद रहे।